
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर बाद पेरचू पुल के पास हुई जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त गश्ती दल कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित कर रहा था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के हमले में इंडिया रिजर्व पुलिस की 10वीं बटालियन के दो कर्मी अनुज सिंह और मोहम्मद इब्राहीम घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने बाद में दम तोड़ दिया, जबकि इब्राहीम एक अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और हमलवारों की तलाश में अभियान छेड़ दिया गया है। इससे पहले, बुधवार को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र सूरा में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के दो कर्मी आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद लोकल आतंकी ग्रुप बौखला गया है। खबर है कि सुरक्षाबलों से बदला लेने के हिजबुल मुजाहिदीन के दस आतंकियों का ग्रुप अगले दस दिनों के भीतर कश्मीर में कोई बड़ा हमला कर सकता है। इतना ही नहीं, कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के सामने छह लश्कर आतंकियों का ग्रुप घुसपैठ की योजना बना रहा है।