वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह श्रीलंका में मानवाधिकार संबंधी स्थिति के बारे में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट की ध्यान से समीक्षा कर रहा है।
रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अधिक निगरानी तथा मजबूत एहतियाती कार्रवाई का आह्वान किया गया है। इसमें चेतावनी दी गयी है, ‘‘श्रीलंका की मौजूदा स्थिति ऐसी नीतियों और प्रक्रियाओं की पुनरावृत्ति का माहौल बनाती है जिसमें गंभीर मानवधिकार उल्लंघन के मामले बढ़ रहे हैं।’’
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘‘हम श्रीलंका में मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की महत्वपूर्ण रिपोर्ट की ध्यान से समीक्षा कर रहे हैं।’’
प्राइस ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका का भविष्य आज मानवाधिकारों के सम्मान पर और बीती घटनाओं से निबटने के लिए उठाए गए अर्थपूण कदमों पर निर्भर करता है।’’
We are carefully reviewing the significant report from @UNHumanRights on human rights in Sri Lanka. Sri Lanka’s future depends on respecting rights today and taking meaningful steps to deal with the past. https://t.co/fbDifIE5DC
— Ned Price (@statedeptspox) January 28, 2021
रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में सशस्त्र संघर्ष समाप्त होने के करीब 12 वर्ष बाद, गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों और सभी ओर से उत्पीड़न के मामलों में दंडमुक्ति के आरोप पहले से कहीं अधिक लग रहे हैं।
रिपोर्ट में बीते वर्ष दंडमुक्ति, सरकारी कामकाज के बढ़ते सैन्यीकरण और समाज को डराने धमकाने पर चिंता जताई गई है।