कटक। ओडिशा में कटक शहर के एक डॉक्टर के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 77 लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने डॉक्टर को फोन कर उनके बंद पड़े एटीएम कार्ड को सक्रिय करने के लिए उनसे बैंक खाता का डिटेल, एटीएम कार्ड का ‘सीवीवी’ नंबर बताने को कहा।
राज्य पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा, हम इस मामले की जांच एक आयुर्वेदिक डॉक्टर से बीमा धोखाधड़ी के तहत की गई 52 लाख रुपए की ठगी के मामले के साथ-साथ कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि आयुर्वेदिक डॉक्टर को विदेश में स्थित एक फर्जी बीमा कंपनी ने पांच साल में रुपए दोगुना करने का वादा कर 2015 में उनसे 55 लाख रुपये की ठगी की थी।








