जयपुर में मुख्यमंत्री निवास के नजदीक शख्स ने आत्महत्या का प्रयास किया


शहर के सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री निवास के निकट जहर खाकर कथित तौर पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया।


भाषा भाषा
Uncategorized Updated On :

जयपुर। शहर के सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री निवास के निकट जहर खाकर कथित तौर पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने सिविल लाइंस रेलवे क्रॉसिंग व मुख्यमंत्री निवास के बीच कहीं जहर खा लिया।

इस बीच कथित तौर पर इस व्यक्ति छेना राम द्वारा लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके अनुसार वह नागौर जिले के एक गांव का रहने वाला है और पुलिस उस पर दबाव डाल रही है जिससे वह मानसिक दबाव में है। उसने आरोप लगाया है कि छह लोगों ने 18 मई को उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी लेकिन पुलिस उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं कर रही। इस बारे में उसने पाडू कलां पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।लेकिन स्थानीय पुलिस व थाना प्रभारी आरोपियों को पकड़ने के बजाय उसे ही मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पत्र के अनुसार वह पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा चुका है ।