राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोहरा को लोकायुक्त की शपथ दिलाई


राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को यहां राजभवन में पूर्व न्यायाधीश प्रताप कृष्ण लोहरा को प्रदेश के लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई।


भाषा भाषा
राजस्थान Updated On :

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को यहां राजभवन में पूर्व न्यायाधीश प्रताप कृष्ण लोहरा को प्रदेश के लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई।

प्रारम्भ में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने लोकायुक्त पद पर लोहरा की नियुक्ति का राज्यपाल मिश्र द्वारा जारी किया गया वारंट हिन्दी में पढ़कर सुनाया।

राजभवन के बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल ने लोहरा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी । इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोग वहां मौजूद थे ।