
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा कर लिया है। 30 मई यानी आज साल लगने पर ये जानने का हक है कि मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए क्या-क्या किया। यही बताने के लिए आज बीजेपी बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। कोरोना महामारी के चपेट में आने से देश के लोग अपने वर्तमान और भविष्य के बारे में चिंतित हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों की तकलीफों पर देश की जनता के नाम पत्र ट्वीट किया है। इसमें कोरोना महामारी, अम्फन चक्रवात और प्रवासी मजदूरों के पलायन में हुए जान-माल के नुकसान का जिक्र किया, साथ ही इस संकट की घड़ी में देशवासियों से सामूहिकता पर जोर देने का आग्रह किया।
सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीजेपी आज से बड़ा कार्यक्रम शुरू कर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के नाम प्रधानमंत्री की चिट्ठी और सरकार की उपलब्धियों को सामने रखेंगे। शाम 4 बजे फेसबुक लाइव के जरिए भी जेपी नड्डा का संबोधन होगा जिसमें वो आत्मनिर्भर भारत की झलक पेश करेंगे। संबोधन का प्रसारण बीजेपी के सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर होगा।
आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं….https://t.co/ZuHWB55AbN pic.twitter.com/v3GZvtFdj9
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2020
1000 वर्चुअल रैलियां होंगी
केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम 1000 वर्चुअल रैलियां करेंगे। 150 मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मोदी सरकार की एक वर्ष की मुख्य उपलब्धियां, आत्मनिर्भर भारत, और कोरोना से प्रभावी तरीके से लड़ने को लेकर सरकार की बातों को जनता तक पहुचाने की कोशिश होगी।
प्रचार अभियान में बिहार चुनाव का भी खास ख्याल
बीजेपी के प्रचार अभियान में बिहार चुनाव का भी खास ख्याल रखा गया है। पार्टी का लक्ष्य है कि आज बिहार के कम से कम दस लाख लोग जेपी नड्डा का फ़ेसबुक लाइव देखें. यही नहीं पार्टी ने 6 से 23 जून के बीच बिहार चुनाव को लेकर एक खास अभियान चलाने की भी योजना बनाई है।
हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे।
मेरा ऑडियो संदेश… https://t.co/PjU92gXVAr— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2020
मोदी सरकार-2 ने साल भर में क्या-क्या काम किए हैं?
1-जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद
370 खत्म
कांग्रेस से अलग
होकर संघ के समर्थन से जनसंघ बनाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पहला आंदोलन ही
कश्मीर को लेकर था। आरएसएस और जनसंघ शुरू से ही कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा
दिए जाने के खिलाफ थे। इसको लेकर पहले जनसंघ और अब बीजेपी लगातार संघर्ष करती है।
पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने इस मुद्दे को ज्यादा नहीं छेड़ा लेकिन लेकिन
दूसरी बार सरकार बनते ही अगस्त 2019 में पूरी तैयारी के साथ जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया।जम्मू-कश्मीर अब दो केंद्र शाषित
प्रदेशों में बंट गया है।