गौ हत्या कर उनके अवशेष नाले में डालने के जुर्म में तीन आरोपी गिरफ्तार


हरियाणा में गोवंश की हत्या करने और उनके अवशेष नाले में डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

भिवानी। हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने गोवंश की हत्या करके उनके खुर, खाल व अन्य अवशेष नाले में डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन में से दो आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं तथा एक व्यक्ति बरेली का रहने वाला है।

सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों पुलिस को बताया कि वे दादरी रोड पर कचरा प्लांट के अंदर सुनसान जगह पर आसपास के इलाके में खड़े आवारा पशुओं ले जाते थे।

कुमार ने बताया कि उसके बाद वे लावारिस गोवंश व बैल का वध करते थे और वहीं गोवंश के खाल,खुर व अन्य हिस्सों को कट्टों में डालकर गंदे नाले में डाल देते थे। उन्होंने बताया कि मांस को अलग से गाड़ी में डालकर दिल्ली ले जाकर बेच देते थे।