
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर चार दिन पूर्व आग लगने वाली 13 वर्षीय छात्रा की शनिवार को इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में मौत हो गयी।
हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने 14 वर्षीय सहपाठी छात्र द्वारा की जा रही कथित छेड़छाड़ से क्षुब्ध होकर 30 मार्च को आग लगा ली थी। उन्होंने बताया कि छात्रा की कानपुर के अस्पताल में आज मौत होने की सूचना मिली है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत दर्ज कर नाबालिग आरोपी को एक अप्रैल को पकड़ कर किशोर न्यायालय के सामने पेश किया गया था, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
सिंह ने बताया कि पीड़िता की मौत होने पर अब मामले में आत्महत्या के लिए बाध्य करने की आईपीसी की धारा-306 बढ़ाई जाएगी।