नई दिल्ली। भारत की 15 सदस्यीय जूडो टीम को किर्गिस्तान के बिशकेक में चल रहे एशिया-ओसियाना ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर होने को बाध्य होना पड़ा जब टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले उसके दो खिलाड़ी अजय यादव और रितु कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए।
किर्गिस्तान में पहुंचने के बाद दूसरे परीक्षण में यादव (73 किग्रा) और रितु (52 किग्रा) को पॉजिटिव पाया गया और दोनों में ही लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। यह पहला मौका है जब इस घातक संक्रमण में कारण भारतीय टीम का ओलंपिक क्वालीफायर अभियान पटरी से उतर गया।
सभी 15 जुडोका और चार कोच किर्गिस्तान पहुंचने के बाद हुए पहले परीक्षण में नेगेटिव पाए गए थे। भारत का पूरा 16 सदस्यीय दल अभी बिशकेक में एक होटल में पृथकवास से गुजर रहा है।
टीम के कोच जीवन शर्मा ने बिशकेक से पीटीआई से कहा, ‘‘चार अप्रैल को किर्गिस्तान पहुंचने के बाद परीक्षण किया गया और सभी नेगेटिव पाए गए। लेकिन पांच अप्रैल को टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले हुए दूसरे परीक्षण में अजय और रितु पॉजिटिव आए। ’’
उन्होंने बताया, ‘‘अजय और रितु में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और वे अपने अपने कमरों में पृथकवास में हैं। उनका मनोबल बढ़ा हुआ है और हम फोन के जरिए उनके बात करके उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।’’
एशिया-ओसियाना चैंपियनशिप बिशकेक में मंगलवार को शुरू हुई और शनिवार को खत्म होगी। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार एक भी खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने पर पूरी टीम को प्रतियोगिता से हटना होगा।
टीम में सुशीला देवी (महिला 48 किग्रा), जसलीन सिंह सैनी (पुरुष 66किग्रा), तुलिका मान (महिला 78 किग्रा) और अवतार सिंह (पुरुष 100 किग्रा) जैसे खिलाड़ी शामिल थे। ये चारों एक महाद्वीपीय कोटे की दौड़ में थे। कोच ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि दोनों अगले कुछ दिनों में नेगेटिव आ जाएंगे।’’
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बयान जारी करके कहा कि दोनों कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये गये दोनो जुडोका में कोई खास लक्षण नहीं हैं और सुरक्षित स्थान पर पृथकवास पर हैं।
साई ने कहा, ‘‘जुडोका का 30 मार्च से पांच अप्रैल के बीच चार दौर का परीक्षण किया गया। दो परीक्षण रवाना होने से पहले तथा एक बिशकेक पहुंचने और चौथा प्रतियोगिता शुरू होने से पहले किया गया। चौथे टेस्ट में इन दोनों को कोविड पॉजीटिव पाया गया।’’
बाकी दल भी बिशकेक के उसी होटल में पृथकवास से गुजर रहा है और टीम प्रबंधन यहां भारतीय दूतावास से सहायता मांग रहा है।
कोच ने कहा, ‘‘हम भारतीय खेल प्राधिकरण और यहां भारतीय दूतावास से बात कर रहे हैं। हम आग्रह कर रहे हैं कि नेगेटिव पाए गए कुछ सदस्यों को स्वदेश लौटने की स्वीकृति दी जाए। बेशक अन्य दो खिलाड़ियों की देखभाल भी करनी होगी। हमें एक या दो दिन में इस बारे में पता चलेगा।’’
इससे पहले भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) के एक सूत्र ने खिलाड़ी के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की।