हमारे फैसले देश को मजबूत करेंगे: मोदी


पीएम ने कहा, मैं बहुत गर्व से कहूंगा कि सिर्फ 3 महीने के भीतर ही सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री आपने ही खड़ी की है। ग्रामीण इकॉनमी में निवेश और किसानों के साथ साझेदारी का रास्ता खुलने का भी पूरा लाभ उठाएं। आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ी आपकी हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा।


naagrik news naagrik news , नागरिक न्यूज
Uncategorized Updated On :

नई दिल्ली। लंबे लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक-1 लागू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की सुबह देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ इकॉनमी को मजबूत करना सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि हम ऐसे फैसले ले रहे हैं, जो लंबी अवधि में देश को मजबूत करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पांच बातें बहुत आवश्यक है। इंटेंट, इंक्लूजन, इन्वेस्टमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन। हाल में जो फैसले लिए गए हैं, उनमें आपको इसकी जरूरत मिलेगी। हमने तमाम सेक्टर को भविष्य के लिए रेडी किया है। हम व्यवस्था में सरकार के दखल को कम करना चाहते हैं। 

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अपनी भाषा में कहा कि अब जरूरत है कि देश में ऐसे प्रोडक्ट बनें जो मेड इन इंडिया हों, मेड फॉर वर्ल्ड हों। कैसे हम देश का आयात कम से कम करें, इसे लेकर क्या नए लक्ष्य तय किए जा सकते हैं? हमें तमाम सेक्टर्स में उत्पादन बढ़ाने के लिए अपने टार्गेट तय करने ही होंगे। 

पीएम ने कहा, मैं बहुत गर्व से कहूंगा कि सिर्फ 3 महीने के भीतर ही सैकड़ों करोड़ की इंडस्ट्री आपने ही खड़ी की है। ग्रामीण इकॉनमी में निवेश और किसानों के साथ साझेदारी का रास्ता खुलने का भी पूरा लाभ उठाएं। अब तो गांव के पास ही लोकल एग्रो प्रोडक्ट्स के क्लस्टर्स के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ी आपकी हर आवश्यकता का ध्यान रखा जाएगा।