इंदौर। भाजपा के पितृ पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों की यहां तीन दिन के अंतराल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। उनके परिवार की एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी।
कुशाभाऊ ठाकरे के परिवार की प्रसन्ना प्रधान ने बताया ठाकरे के भतीजे शिरीष ठाकरे (59) की शहर के महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) में रविवार सुबह मौत हो गई। वह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे।
एमटीएच के प्रभारी डॉ. प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया कि संक्रमण से जूझ रहे शिरीष ठाकरे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
ठाकरे परिवार की प्रसन्ना प्रधान के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे के एक अन्य भतीजे शैलेश ठाकरे (62) की शहर के एक अन्य अस्पताल में महामारी के इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई थी।
प्रधान ने बताया कि शिरीष और शैलेश, कुशाभाऊ ठाकरे के भाइयों के पुत्र थे।
कुशाभाऊ ठाकरे की 28 दिसंबर 2003 को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर से 81 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी। वह वर्ष 1998 से 2000 के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे।