आचार संहिता के उल्‍लंघन के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित


बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर ग्राम प्रधान के उम्मीदवार अपने भाई का चुनाव प्रचार करने के आरोप में एक ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने जिले के बेरूआरबारी विकास खण्ड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी गिरीश कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला विकास अधिकारी ने रविवार को कहा कि यह आचार संहिता का उल्लंघन और कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत कार्य है और इस मामले में विभागीय जांच के लिए खंड विकास अधिकारी सोहांव को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी गिरीश कुमार पांडेय जिले के बांसडीह ब्लॉक के पिंडहरा गांव के रहने वाले हैं और उनके भाई नीतीश पांडेय वहां ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवार हैं।

इस मामले में ग्रामीणों ने निर्वाचन आयोग को ग्राम विकास अधिकारी के ख़िलाफ़ शिकायती पत्र दिया था जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा ने विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।