बिहार में गंगा में बहते पाए गए 30 शव, कोरोना से मौत की आशंका


पटना। संदिग्ध कोरोना संक्रमितों का शव बिहार के बक्सर जिले के चौसा के समीप नदी में सोमवार को बहता हुआ पाया गया। गंगा नदी में कम से कम 30 शव बरामद किए गए। इससे इस कोरोना काल में क्षेत्र में लोग में भय का माहौल बन गया। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि बरामद शव बह कर आए हैं, जो करीब तीन से चार दिन पहले के बताए जा रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चौसा प्रखंड के गंगा नदी के किनारे बहकर आए करीब 30 शवों को बरामद किया गया। सभी शव क्षत विक्षत स्थिति में हैं। चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय चौकीदार द्वारा इस बारे में सूचित किए जाने पर हमने अब तक इनमें से 15 शव बरामद कर लिए हैं । बताया जाता है कि मृतक में से कोई भी बक्सर जिला के निवासी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि उस पार उत्तर प्रदेश के कई जिले नदी के किनारे स्थित हैं और हो सकता है कि वहां शवों को गंगा में बहा दिया गया जो हमें नहीं पता। उन्होंने कहा कि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि मृतक वास्तव में कोरोना संक्रमित थे। बताया कि शव क्षत-विछत हो चुके हैं फिर भी हम इनका निपटारा सम्मानजनक तरीके से हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं।

बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इस घटना के जांच के लिए बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संबंधित क्षेत्र में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि गंगा नदी में पाए गए शव तीन से चार दिन पुराने हैं, इस कारण स्पष्ट है कि शव बक्सर जिले के नही हैं। शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था जिला प्रशासन के ओर से की गई है।