
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई। वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 27 May, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 2,73,69,093
➡️Recovered: 2,46,33,951 (90.01%)👍
➡️Active cases: 24,19,907 (8.84%)
➡️Deaths: 3,15,235 (1.15%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/L4BslkphKL— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 27, 2021
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 21,57,857 नमूनों की जांच की गई। देश में अभी तक कुल 33,69,69,353 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.79 प्रतिशत है।
📍Progress in last 24 hours ( As on 27th May, 2021, till 08:00 AM)
✅Persons Recovered: 2.8 Lakh (2,83,135)
✅Vaccine Doses Administered: 18.8 Lakh (18,85,805)
✅Samples Tested: 21.5 Lakh (21,57,857)#Unite2FightCorona#LargestVaccinationDrive#We4Vaccine pic.twitter.com/S0DrI0OXpi— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 27, 2021
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है। संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.93 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और गिरकर 24,19,907 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.84 प्रतिशत है। वहीं, कुल 2,46,33,951 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 90.01 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 3,847 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र में 992, कर्नाटक में 530, तमिलनाडु में 475, उत्तर प्रदेश में 193, पंजाब में 185, पश्चिम बंगाल में 153, केरल में 151, दिल्ली में 130, राजस्थान में 107 और हरियाणा में 106 लोगों की मौत हुई।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 27 May, 2021, 8 AM)
➡️States with 1-70000 confirmed cases
➡️States with 70001-760000 confirmed cases
➡️States with 760000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far #StaySafe pic.twitter.com/AJxaiKt0Gy— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 27, 2021
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,15,235 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 91,341, कर्नाटक में 26,929, दिल्ली में 23,695, तमिलनाडु में 21,815, उत्तर प्रदेश में 19,712, पश्चिम बंगाल में 14,827, पंजाब में 13,827 और छत्तीसगढ़ में 12,779 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।