मुंबई। मुंबई, महाराष्ट्र सरकार की पांच स्तरीय अनलॉक योजना की तीसरी श्रेणी में ही रहेगा। बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सरकार ने संक्रमण की दर और अस्पतालों में बिस्तर की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों में ढील देने के लिए पांच स्तरीय योजना बनाई है।
बीएमसी ने कहा कि महानगर में पिछले दो सप्ताह से संक्रमण की दर 3.96 प्रतिशत है और ऑक्सीजन बिस्तर भरने का प्रतिशत 23.04 है।
राज्य में कोविड आकड़ों की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटो में 9,677 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,17,035 हो गयी जबकि 156 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 10,138 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या 57,72,799 पहुंच गयी है।