TOKYO OLYMPIC 2020 : खिलाड़ियों समेत 24 नये संक्रमित मामले आए सामने


तोक्यो ओलंपिक में कोविड 19 की टेस्टिंग के दौरान संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं। 


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
खेल Updated On :

तोक्यो। कोरोना का कहर पूरी दुनिया में लगातार जारी है। जिसकी चपेट से तोक्यो ओलंपिक भी अछूता नहीं रहा है। यहां कोविड 19 की टेस्टिंग के दौरान संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं।

बता दें कि तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने की घोषणा की। जिसमें तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। चिंता की बात तो यह है कि ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है ।

24 मामलों में से छह खेलों से जुड़े कर्मचारी और 15 ठेकेदारों हैं, जबकि इनमें तीन संक्रमित खिलाड़ी भी शामिल हैं । जिसके बाद ओलंपिक खेलों से जुड़े कोरोना मामलों की संख्या बढकर 193 हो गई।

इससे पहले जापान में कल कोरोना संक्रमण के 9583 और तोक्यो में 3177 मामले पाये गए थे जो जनवरी के बाद सर्वाधिक हैं। हालाकि बुधवार को ओलंपिक से जुड़े 16 मामले सामने आये थे, लेकिन उनमें कोई खिलाड़ी या खेलगांव में रहने वाला नहीं था ।

फिलहाल खेलगांव में अब तक 23 मामले आ चुके हैं। जिस मामले को लेकर आयोजकों ने बताया था कि सोमवार तक जापान में 38484 व्यक्ति विदेश से आये हैं। जिसके कारण इन मामलोें में वृद्धि हुई है।



Related