
मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली। कई भाषाओं में बन रही यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है और इसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे।
वहीं इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जानकारी देते हुए बताया है कि सैनन ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और उनके साथ काम करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा।
अभिनेत्री के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय कृति, आपको जानकी का किरदार अदा करते हुए देखना बेहद अच्छा अनुभव रहा। विश्वास नहीं हो रहा कि आपकी शूटिंग पूरी हो गई। शानदार यात्रा रही।’’
Dear Kriti, it was magical watching you play Janaki. Can’t believe your part is wrapped up. What a lovely journey!!!#Adipurush@kritisanon pic.twitter.com/hVsVrZiaAK
— Om Raut (@omraut) October 16, 2021
वहीं कृति ने भी राउत संग तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म के इस सफर को याद कर उन्हें फिल्म में अपने किरदार जानकी के लिए धन्यवाद किया है।
एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, विश्वास नहीं होता कि यह सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया! मेरा दिल डूब गया क्योंकि मैंने इस सुपर स्पेशल कैरेक्टर को छोड़ दिया जिसे निभाने पर मुझे बेहद गर्व है: जानकी! उनका प्यार भरा दिल, उनकी पवित्र आत्मा और उनकी अडिग शक्ति कहीं न कहीं मेरे भीतर हमेशा के लिए रहेगी!
View this post on Instagram
इस फिल्म की बात करें तो इसे ‘बुराई पर अच्छाई की जीत का’ उत्सव बताया गया है, जिसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। वहीं आदिपुरुष को सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज किया जाएगा।