पूरी हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग, कृति ने ‘जानकी’ के किरदार को किया याद


हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी हो गई है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
मनोरंजन Updated On :

मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग पूरी कर ली। कई भाषाओं में बन रही यह फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है और इसमें भगवान राम की भूमिका में प्रभास और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे।

वहीं इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जानकारी देते हुए बताया है कि सैनन ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और उनके साथ काम करने का उनका अनुभव काफी अच्छा रहा।

अभिनेत्री के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय कृति, आपको जानकी का किरदार अदा करते हुए देखना बेहद अच्छा अनुभव रहा। विश्वास नहीं हो रहा कि आपकी शूटिंग पूरी हो गई। शानदार यात्रा रही।’’

वहीं कृति ने भी राउत संग तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म के इस सफर को याद कर उन्हें फिल्म में अपने किरदार जानकी के लिए धन्यवाद किया है।

एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि,  विश्वास नहीं होता कि यह सफर इतनी जल्दी खत्म हो गया! मेरा दिल डूब गया क्योंकि मैंने इस सुपर स्पेशल कैरेक्टर को छोड़ दिया जिसे निभाने पर मुझे बेहद गर्व है: जानकी! उनका प्यार भरा दिल, उनकी पवित्र आत्मा और उनकी अडिग शक्ति कहीं न कहीं मेरे भीतर हमेशा के लिए रहेगी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

इस फिल्म की बात करें तो इसे ‘बुराई पर अच्छाई की जीत का’ उत्सव बताया गया है, जिसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज कर रही है। वहीं आदिपुरुष को सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2022 को रिलीज किया जाएगा।