IND VS NZ : कानपुर टेस्ट हुआ ड्रॉ, एक विकेट से टीम इंडिया के हाथ से फिसली जीत


आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में भारतीय टीम का यह दूसरा मुकाबला है जिसका नतीजा ड्रॉ आया है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
खेल Updated On :

कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया। जो दोनों टीमों में से किसी की भी झोली में नहीं गिरा यानी इसका नतीजा ड्रॉ रहा। वहीं इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम एक विकेट से जीत पाने में नाकाम रही।

आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में भारतीय टीम का यह दूसरा मुकाबला है जिसका नतीजा ड्रॉ आया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 के बाद ऐसा पहली बार है जब भारत में कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है।

इस रोमाचंक खेल की बात करें तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 284 रनों की पारी जड़ी। जिसमें भारत के लिए इस मैच में रवींद्र जडेजा ने चार विकेट, आर अश्विन ने तीन विकेट और एक-एक विकेट अक्षर पटेल और उमेश यादव को मिला।

वहीं विपक्षी टीम के लिए इस मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को हार से बचा लिया। हालाकि रचिन ने 91 गेंदों में 2 चौकोंं की मदद से सिर्फ 18 रन ही बनाए, लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्होंने अपना विकेट नहीं खोया। वहीं दूसरी ओर विकेट पाने की कोशिश में लगे वीरेंद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल आखिरी विकेट को चटकाने में नाकाम रहे और भारतीय टीम इस जीत को हासिल करने में असफल रही।



Related