हमले में युवक की मौत,पिता घायल


सहारनपुर (देहात) के पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि गदरहेडी निवासी मोनू व वरूण के बीच मंगलवार दोपहर को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई,तब आसपास के लोगों ने समझा बुझा कर दोनों को शांत करा दिया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
क्राइम Updated On :

सहारनपुर। सहारनपुर जिले में थाना सरसावा के गदरहेड़ी गांव में कथित तौर पर कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया ,जिसमें युवक की मौत हो गई जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। सहारनपुर (देहात) के पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने बताया कि गदरहेडी निवासी मोनू व वरूण के बीच मंगलवार दोपहर को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई,तब आसपास के लोगों ने समझा बुझा कर दोनों को शांत करा दिया।

राय ने बताया कि मंगलवार देर शाम वरूण अपने साथियों के साथ मोनू के घर पहुंचा और उसपर हमला कर दिया जिसमें मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान गोली लगने से मोनू के पिता सेठपाल घायल हो गये। राय ने बताया कि दोनों का अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। उसके पिता का अस्पताल में उपचार चल रहा है। राय ने बताया कि वरूण फरार है, पुलिस उसकी तलाश की जा रही है ।