प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर जनपद बुलन्दशहर के सरकारी टीचर सुनील कुमार दीक्षित अपनी सैलरी से टॉयलेट बनवाने के लिए एक बार फिर चर्चा में हैं!
इस बार उन्होंने अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए 7 टॉयलेट्स बनवाये हैं! ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकान्त पांडेय ने गुरुवार को इन टॉयलेट्स का विमोचन किया। डॉ पांडेय ने सुनील दीक्षित के इस निजी प्रयास की जमकर प्रशंसा की। इस मौक़े पर मौजूद राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक सीपी अग्रवाल ने भी सुनील दीक्षित की इस पहल को समाज को प्रेरित करने वाला बताया।
वर्तमान में सुनील दीक्षित, जनपद के रूठा गांव के संजय गांधी स्मारक शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हैं!
इससे पहले उनकी तैनाती जनपद के ही लढ़ाना जूनियर हाई स्कूल में थी, जहां पीएम मोदी से प्रेरित होकर छात्राओं के ड्रॉप आउट को रोकने के लिए उन्होंने अपने वेतन से 5 शौचालयों का निर्माण करवाया था। दीक्षित की पहल की आनंदी बेन पटेल, राज्यपाल-उत्तर प्रदेश ने जमकर तारीफ़ की थी। तत्कालीन ज़िलाधिकारी, राज्य बाल आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार समेत अंतरराष्ट्रीय संस्था – UNICEF तक ने सुनील दीक्षित के इस प्रयास की काफ़ी सराहना की थी।