सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद मशहूर निर्माता निर्देशक करन जौहर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रोलर्स के ज़बरदस्त गुस्से का सामना करना पड़ा था। उनमे से कई लोगो ने करन और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। ट्रोलर्स का यही मानना था की करन के नेपोटिस्म के चलते सुशांत एक तरह से फिल्म इंडस्ट्री में अलग थलग पड गए थे जिसके बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गये थे। फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगो से पूछताछ करने के बाद अब मुंबई पुलिस ने करन जौहर को पूछताछ के लिए सम्मन भेज दिया है और उनको पुलिस स्टेशन आकर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के आदेश दिए है।
सुशांत की मौत के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करन ने ये लिखा था की “मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं था और इसके लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूँ। मुझे कई बार ये लगा था तुमको कुछ लोगो की जरुरत थी जो तुम्हारी जिंदगी शेयर कर सके लेकिन मैं तुम्हारी इस भावना को ठीक से समझ नहीं पाया। ये गलती मैं अब दुबारा कभी नहीं करूँगा। रिश्तो को हमेशा सींचने की भी जरुरत पड़ती है.”
View this post on Instagramइसके पहले बिहार में करन जौहर, एकता कपूर और सलमान खान के ऊपर एक याचिका दायर की गयी थी जिसमे इन तीनो को सुशांत के मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। बाद में ये याचिका ख़ारिज कर दी गयी थी। इसके पहले महेश भट्ट ने पुलिस के सामने अपना स्टेटमेंट कल दर्ज़ कराया था जिसमे उन्होंने इस बात का खुलासा किया की वो सुशांत से महज दो बार मिले थे और उन्होंने अपने आगामी फिल्म सड़क 2 उनको कभी ऑफर नहीं किया था। उन्होंने ये भी पुलिस को बताया की फ़िल्मी काम या व्यक्तिगत मामलो के बारे में उन्होंने कभी एक दूसरे से बात नहीं की।
Related
इमरान हाशमी की एक्ट्रेस के पास है कई फर्जी सोशल अकाउंट
जायेद खान के करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी फिल्म ‘मैं हूं ना’
भोजपुरी स्टार पवन सिंह और ज्योति का नहीं होगा तलाक?
गायिका और एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत ने की आत्महत्या, कंगना रनौत संग किया था काम
69th Filmfare Awards 2024: ‘सैम बहादुर’ ने जीते सबसे ज़्यादा अवॉर्ड
फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर की ‘एनिमल’ का दबदबा, ’12वीं फेल’ होगी पास?
मिस यूनिवर्स कंपीटीशन में हिस्सा लेंगे दुनिया के 90 देश
इस सुपरस्टार के साथ भी हिट थी श्रीदेवी की जोड़ी, 13 फिल्मों ने पर्दे पर मचाया था धमाल