US में शशि थरूर, सऊदी में ओवैसी, स्पेन में कनिमोझी… विदेश में PAK की पोल खोलेंगे सांसदों के ये 7 डेलिगेशन

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
देश Updated On :

मोदी सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जिसे सात ग्रुपों में बांटा गया है। इस ग्रुप में कांग्रेस सांसद शशि थरूर से लेकर AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी तक शामिल हैं। अरब देशों का दौरा करने वाले ग्रुप में असदुद्दीन ओवैसी का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं शशि थरूर और शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा अमेरिका और कोलंबिया जैसे देशों के दौरे पर रहेंगे।

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के पहले ग्रुप में 7 नेता बीजेपी सांसद बैजयंत पाडा की अगुआई में सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा करेंगे। इनमें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, असदुद्दीन ओवैसी, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आजाद, एस फांगनोन, कोन्याक, रेखा शर्मा शामिल हैं।

रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सांसद यूके और यूरोप का करेंगे दौरा

दूसरे ग्रुप में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में नेता यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोप, इटली, और डेनमार्क जाएंगे। इनमें टीडीपी सांसद डी पुंडरेश्वरी, शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, गुलाम अली खताना, अमर सिंह, समिक भट्टाचार्य और एमजे अकबर शामिल होंगे।

जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में तीसरा ग्रुप इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा। जिनमें बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी, युसूफ पठान, बृजलाल, सीपीआई सांसद जॉन ब्रिटास और सलमान खुर्शीद शामिल हैं।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुआई में चौथा समूह जाएगा UAE

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुआई में चौथा समूह यूएई, लाइबेरिया, कांगो गणराज्य जाएगा। इसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, ईटी मोहम्मद बशीर, अतुल गर्ग, संबित पात्रा, मनन मिश्रा और पूर्व सांसद एसएस अहलूवालिया शामिल हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में पांचवां समूह अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। इसमें लोजपा सांसद शांभवी, सरफराज अहमद, सांसद हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा और बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे।

छठे ग्रुप का नेतृत्व करेंगी कनिमोझी

इसमें शामिल नेता सपा सांसद राजीव राय, सांसद मियां अल्ताफ अहमद, कैप्टन ब्रजेश चौटा, अशोक कुमार मित्तल स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया और रूस का दौरा करेंगे। सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सातवां ग्रुप मिस्र, कतर, इथोपिया, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएंगे। इस ग्रुप में बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, अनुराग ठाकुर और आनंद शर्मा शामिल होंगे।



Related