
अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भारतीयों में अब भी रोष है। इसी कारण भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को बॉयकॉट (India vs Pakistan Boycott) करने की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है। भारत की गली-गली तक बॉयकॉट मूवमेंट पहुंच चुकी है। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों की यह भिड़ंत आज रात 8 बजे शुरू होनी है। मगर इसे आखिरी समय पर किसी कारणवश रद्द कर दिया जाता है तो किसको कितना नुकसान होगा? चाहे मैच यूएई में खेले जा रहे हों, लेकिन मेजबानी BCCI/भारत के पास है। ऐसे में अगर मुकाबला रद्द हो जाता है, तो क्या बीसीसीआई को बहुत तगड़ी चपत लग सकती है? इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा।
अगर भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हुआ, तो इसका सबसे पहला असर ब्रॉडकास्टिंग डील पर पड़ेगा। भारत-पाकिस्तान मैच की व्यूअरशिप बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ती आई है, लेकिन एशिया कप 2025 में ये मैच नहीं हुआ तो लगभग 1500 करोड़ रुपये की ब्रॉडकास्टिंग डील धरी की धरी रह जाएगी। एक एशिया कप के हिसाब से देखें तो इसमें 2025 एशिया कप का हिस्सा 375 करोड़ रुपये का आता है।
दरअसल एक बीसीसीआई अधिकारी ने 2024 में बताया था कि अगले चार एशिया कप इवेंट्स के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स 170 मिलियन डॉलर्स में बेचे जा चुके हैं। भारतीय मुद्रा में यह करीब 1500 करोड़ रुपये के बराबर है। इसमें कोई शक नहीं कि बीसीसीआई को इतनी मोटी रकम भारत-पाकिस्तान मैच के कारण ही मिली है। एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच नहीं हुआ, तो ब्रॉडकास्टर्स, बीसीसीआई से कड़े सवाल पूछेंगे। स्थिति ज्यादा खराब होने पर बीसीसीआई की ये करोड़ों की डील बीच में ही समाप्त भी हो सकती है।
भारत-पाकिस्तान मैच को दुनियाभर में करोड़ों लोग देखते हैं। ज्यादा व्यूअरशिप मतलब एड स्लॉट्स के लिए ‘ब्रॉडकास्टर’ मोटी रकम वसूलता है। रिपोर्ट्स अनुसार ACC और ICC जैसे बड़े इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान मैच का 10 सेकेंड का एड स्लॉट 25-30 लाख में बिकता है। ऐसे में मैच होगा ही नहीं तो कौन सी कंपनी डील जारी रखना चाहेगी।
ऐसे हाई-प्रोफाइल मैच के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां स्पॉन्सर बनने की लाइन में लगी रहती हैं। वैसे अभी एशिया कप के लिए टीम इंडिया के पास टाइटल स्पॉन्सर नहीं है, क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के बाद ड्रीम11 और बीसीसीआई की डील खत्म हो गई थी। मगर अलग-अलग तरह से अन्य कंपनियां भी टीम इंडिया को स्पॉन्सर करती हैं। अगर भारत-पाक मैच नहीं हुआ तो ब्रॉडकास्टर के अलावा स्पॉन्सर भी बोर्ड से सवाल पूछेंगे।