मिशन-27 को लेकर बसपा में बड़ा फेरबदल, मायावती ने पश्चिमी यूपी के इन बड़े नेताओं को पद से हटाया

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पूरी तरह से एक्टिव हो गईं हैं। इसी को देखते हुए बसपा में मिशन-2027 को लेकर फेरबदल का क्रम जारी है। अब मेरठ-सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के निवर्तमान मुख्य प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली और पूर्व सांसद गिरीश चंद जाटव को मेरठ मंडल के प्रभार से मुक्त कर दिया गया।

इनके स्थान पर आगरा के विक्रम सिंह जाटव और अमरोहा के जाफर मलिक को लगाया है। वहीं पश्चिम क्षेत्र के पूर्व मुख्य प्रभारी शमसुद्दीन राइन को बरेली मंडल का मुख्य प्रभारी बनाया है। बसपा में हुआ ये फेरबदल यूपी का राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि बसपा का यह फेरबदल 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। जहां साल 2022 के विधानसभा चुनावों में बसपा का वोट शेयर 12.88% तक सिमट गया था और फिर 2024 के लोकसभा चुनावों में यह और गिरकर 9.39% हो गया था।



Related