बिहार विधानसभा चुनावः फड़नवीस बने भाजपा के प्रभारी, सुशांत सिंह राजपूत करेंगे नितीश का बेड़ा पार !

कुछ दिनपहले हीमीडिया में नीतिश कुमार के विकास का ऑपरेशन चल रहा था, लेकिनअभिनेता के मौत के बाद देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे की तरह प्रतिदिन हो रहे कवरेज से नीतिश कुमार और बीजेपी ने राहत की सांस ली हैऔर बाढ़, अस्पतालों की बदहाली और दूसरी समस्याओं पर बंद सा हो गए मीडिया कवरेज ने नीतिश कुमार को राहत दी है।

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना चुनाव प्रभारी नियुक्त करने का फैसला किया है। फडणवीस पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत का असर पड़ने की पूरी संभावना है और अभिनेता के मौत के मामले में जैसी बयानबाजी चल रही है उसमें बिहार बनाम महाराष्ट्र का खेल बनाने में बीजेपी को फायदा होने का उम्मीद है।

राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे में भाजपा फडणवीस को मैदान में लाकर मौत के मुद्दे को अपने खाते में करना चाहती है। दूसरी तरफ भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किए गए शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बीजेपी इस बार दोनों को दोनों को बिहार की जिम्मेदारी देने का मन बनाया है।
वहीं महाराष्ट्र की राजनीति तक ही सीमित रहे फडणवीस को पार्टी पहली बार राज्य के बाहर जिम्मेदारी देकर फणनवीस को परखने के अलावा उनकी छवि को दूसरे नेताओं की तुलना में और मजबूत बनाना चाहती है। 

इस दांव से भाजपा की मंशा बिहार के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी मौजूर बिहारी वोटरों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की है। 

सूत्रों के अनुसार भाजपा का मानना है कि सुशांत की मौत की जांच में आने वाले समय में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और बिहार विधानसभा चुनान तक अभिनेता के मौत का मामला बड़ा बन सकता है।  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर अभिनेता को मौत के मुद्दे को सीबीआई बनाम महाराष्ट्र पुलिस बनाम महाराष्ट सरकार करने की पूरी कोशिश की है। हांलाकि जांच सीबीआई से कराई जाए या महाराष्ट्र पुलिस से, यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है। 

दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ही मीडिया में नीतिश कुमार के विकास का ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन अभिनेता के मौत के बाद देश के सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे की तरह प्रतिदिन हो रहे कवरेज से नीतिश कुमार और बीजेपी ने राहत की सांस ली है और बाढ़, अस्पतालों की बदहाली और दूसरी समस्याओं पर बंद सा हो गए मीडिया कवरेज ने नीतिश कुमार को राहत दी है।  

बता दें कि बिहार की राजनीति में उतरने वाले फडणवीस महाराष्ट्र के चौथे नेता होंगे। उनसे पहले मथु लिमये, जॉर्ज फर्नांडिस और मुकुल वासनिक जैसे नेता यहां के चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके हैं। फडणवीस महाराष्ट्र में नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक हैं। साल 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने फडणवीस के लिए किसी दूसरे राज्य में यह पहली बड़ी जिम्मेदारी होगी। बिहार के कुछ नेताओं ने चुनाव टालने की भी मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने इस मांग को ठुकरा दिया था।

First Published on: August 14, 2020 1:21 PM
Exit mobile version