बिहार चुनाव: ‘सात निश्चय’ के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी JDU

पटना। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में विधान सभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान का स्वागत किया और कहा कि अगर राज्य के लोग उन्हें एक बार फिर सेवा का मौका देंगे तो वह और विकास कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। इस बार जदयू पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है और पार्टी अपने ‘सात निश्चय’ के साथ चनाव लड़ेगी।

सीएम नीतीश कुमार ने JDU दफ्तर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौजूदा कार्यकाल के ‘सात निश्चय’ की तरह ही उनकी सरकार विकास की पहल के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी। नीतीश सरकार ने 2015-20 के कार्यकाल के लिए ‘सात निश्चय’ की घोषणा की थी, जिनमें पाइप से पीने का पानी पहुंचाना, शौचालयों का निर्माण, पक्की नालियां और हर घर में बिजली का कनेक्शन आदि बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।

कुमार ने कहा कि ‘सात निश्चय-2’ में नौकरी की संभावना को उज्ज्वल करने के लिए युवाओं के कौशल को बढ़ाना, महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर उनकी उद्यमशीलता को बढ़ावा देना, हरेक खेत को सिंचाई की सुविधा और लोगों तथा पशुओं को अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल होगा। राजग के घटकों में सीटों के बंटवारे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है तो इस प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।

कुमार से पूछा गया कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान अक्सर उनपर निशाना साधते हैं जिससे राजग में दरार पड़ने का संकेत मिलता है, इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि कौन क्या बोल रहा है। हम चाहते हैं कि राजग के सभी घटक मिलकर चुनाव लड़ें और जीतें। उन्होंने कहा कि भाजपा भी इसके लिए काम कर रही है।

 

First Published on: September 26, 2020 2:46 PM
Exit mobile version