नीतीश कुमार की सभाओं में हंगामा के चलते डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिया अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश  

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभाओं में हंगामा, नारेबाजी, रोड़ेबाजी और चप्पलबाजी से परेशान बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

पत्र में कहा है कि इन घटनाओं से लगता है कि पुलिस सभा के पहले सूचनाओं का संग्रह नहीं कर पा रही है। पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने निर्देश दिया है कि सभाओं के पहले सूचनाओं का संग्रह करने और उसके अनुसार सुरक्षा इंतजाम करने का ध्यान रखा जाए।

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कई सभाओं में मंच पर चप्पल, टमाटर और आलू प्याज फेंके गए। कई सभाओं में हैलिकॉप्टर की लैंडिग व उड़ान भरने के दौरान विरोध प्रदर्शन भी हुए। इस तरह की घटनाएं सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं के साथ हुई हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं के दौरान कई जगह हंगामा और आलू-प्याज, चप्पल फेंकने की घटनाएं हुई हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की सभा में कुछ लोग उनके हेलिकॉप्टर को ठोंकते हुए दिखे। इसे लेकर राजद प्रवक्ता मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा कि तेजस्वी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे।

First Published on: November 6, 2020 8:19 AM
Exit mobile version