दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बंद,17 जिलों की 94 सीटें पर होगा मतदान


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव-प्रचार आज शाम बंद हो गया। इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटें पर मतदान होने हैं। इसमें राज्य सरकार के चार मंत्री भी उम्मीदवार हैं। पटना साहिब से नंद किशोर यादव, मधुबन से राणा रणधीर सिंह, नालंदा के श्रवण कुमार और हथुआ से रामसेवक सिंह चुनाव मैदान में हैं। इनके अलावा राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव सहित कई प्रमुख नेता के भाग्य का फैसला इसी चरण में होना है।

इस चरण के 34.33 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूरे बिहार नें 502 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामा में दर्ज जानकारी के आधार पर इलेक्शन वाच ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है।

यह चरण सत्ताधारी जदयू के लिए अधिक महत्वपूर्ण हैं। इसमें उसके सर्वाधिक 43 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमें 30 सीचों पर उसके सीटिंग उम्मीदवार मैदान में हैं।