गाज़ियाबाद में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है निगरानी

कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

गाज़ियाबाद में कोविड-19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में माइक द्वारा उद्घोषणा करवाकर लॉक डाउन तोड़ने वालों को नियंत्रित करने या फिर कार्रवाई करने की सलाह दी।
इसी क्रम में शनिवार क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम द्वारा थाना विजय नगर क्षेत्र के चांदमारी एरिया में एनाउंसमेंट करवाकर लाॅकडाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन करने, घरों से बाहर ना निकलने की अपील की गई। 

साथ ही, यह भी आगाह कर दिया गया है कि बेवजह बाहर रहने वाले लोगों की ड्रोन कैमरे से वीडियो बनाकर निगरानी की जा रही है तथा उल्लंघन करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
वहीं, एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एनाउंसमेंट कराकर लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करने के साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की ड्रोन कैमरे से वीडियो बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

First Published on: May 3, 2020 8:40 AM
Exit mobile version