गुरुग्राम। जमीयत उलेमा हिंद की तरफ से गुड़गांव के जरुरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया जा रहा है। जमीयत उलेमा हिंद गुड़गांव के सदर मुफ्ती सलीम कासमी के नेतृत्व में ये सब हो रहा है। जमीयत उलेमा हिंद के तमाम जिम्मेदार साथी समाज की खिदमत में हाजिर हैं। उनका कहना जब तक लॉकडाउन चलता रहेगा हम राशन देंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों अपील किया कि जो भी साथी राशन देना या लेना चाहते हैं वे उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।
जमीयत उलेमा हिंद ने लोगों से अपील की है कि वे अपने एरिया में जरुरतमंदों की सूची बनाकर व्हाट्सएप करें उसमें से कोई साथी एक जिम्मेदार बन जाए जिससे हमारी टीम सबको राशन देने में आसानी हो। मुफ्ती सलीम ने कहा कि यह राशन आपके लिए है। हम चाहते हैं कि कोरोना की वजह से कहीं भीड़-भाड़ और बड़ी गैदरिंग ना हो। इसी को देखते हुए जमीयत उलेमा हिन्द ने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम हर एक के घर पर जा कर राशन दे रहे हैं। किसी भी साथी को जरुरत हो, वह किसी भी धर्म, किसी मजहब, किसी जाति और किसी राज्य का हो, भेदभाव नहीं किया जा रहा है। यह राशन आपका का है, आप सभी के लिए है।
उन्होंने कहा कि गुड़गांव विधायक और शहर पार्षद सहित कई हिंदू साथी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास जरूरत मंदों की मदद करने के लिए पैसे हैं, लेकिन टाइम नहीं है तो वे पैसे से भी मदद कर सकते हैं। वहीं यदि कोई वालंटियर के तौर पर भी जरूरतमंदों के लिए काम करना चाहते हैं तो वे संगठन के साथ जुड़ सकते हैं। यह सिलसिला काफी लंबे समय तक चलना है। जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते है हमारा यह मुहिम चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आप आप दाल, रोटी, कपड़ा, तेल, साबुन, समय, फल जो भी देना चाहते हैं, संगठन के वॉलिंटियर से सम्पर्क कर दे सकते हैं, क्योंकि कोरोना जैसी बीमारी कि बजह से लोग बाहर नहीं निकल पाते हैं। तो हम चाहते हैं कि आप हमसे जुड़ें। मुझे खुशी होगी आप की खिदमत करने में। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोग इन नम्बरों पर फोन कर मेरी टीम से सम्पर्क कर सकते हैं। मेरा नंबर- 9211479694, 9871642026, 9911597286, 9717861016 है। हमारे तमाम जिम्मेदार साथी तैयार है आप की खिदमत में। आप लोग एतिहाद बनाए रखें। आपके घर तक राशन हम पहुंचाएंगे।