कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को तोड़ना जरूरी : अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाॅकडाउन के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का अध्ययन करके उसके अनुरूप गतिविधियां संचालित कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि लाॅकडाउन के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी एडवायजरी का अध्ययन करके उसके अनुरूप गतिविधियां संचालित कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन अवधि में भी सम्भावनाओं को तलाशने के साथ-साथ संक्रमण से सुरक्षा के सभी उपाय अपनाते हुए औद्योगिक गतिविधियों को संचालित कराया जाए। उन्होंने कहा है कि चीनी मिलों के संचालन में संक्रमण का एक भी प्रकरण सामने नहीं आया और ईंट-भट्ठा उद्योग भी अच्छी प्रकार चला है। इसी तर्ज पर सभी उद्योगों को चलाया जाए। लाॅकडाउन के बाद प्रदेश में निवेश को एक नया आयाम देने के लिए एक वृहद कार्य योजना तैयार की जाए।  

16 लाख राज्य कर्मचारियों को वेतन तथा 12 लाख रिटायर्ड कर्मियों को मिली पेंशन

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की उत्तर प्रदेश में वापसी पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर लिया गया है और वे संक्रमण मुक्त है। उल्लेखनीय है कि आज नासिक से 845 श्रमिकों/कामगारों को लेकर विशेष ट्रेन झांसी कानपुर के रास्ते कल लखनऊ आ रही है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वापस आये सभी श्रमिकों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।
वापस आये सभी प्रवासी श्रमिकों का अनिवार्य रूप से किया जाए स्वास्थ्य परीक्षण
सभी जनपदों में इन्फ्रा-रेड थर्मामीटर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि प्रवासी श्रमिकों की सुगमता से जांच की जा सके। प्रवासी श्रमिकों व कामगारों की स्क्रीनिंग करते हुए स्वस्थ लोगों को 14 दिन के होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए तथा जो स्वस्थ न मिले, ऐसे श्रमिकों के उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों के क्वारंटीन प्रोटोकाॅल को सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक जनपद में एक प्रभारी अधिकारी नामित किये जाने के निर्देश दिये।
भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप शुरू की जाएगी आर्थिक गतिविधियां
उन्होंने कहा है कि प्रभावी पुलिसिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में अवैध अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय आवागमन न होने पाये। प्रदेश वापस आने वाले समस्त प्रवासी श्रमिकों एवं कामगारों के नाम, पते, मोबाइल नम्बर एवं कार्य दक्षतायुक्त विवरण अवश्य संकलित किया जाए। इससे ऐसे श्रमिकों व कामगारों को रोजगार के अवसर सुलभ कराने में सुविधा होगी। उन्होंने 15-20 लाख लोगों को रोजगार के अवसर देने के लिए एक कार्य योजना तत्काल तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

किसी भी दशा में न हो अवैध रूप से अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय आवागमन

अवस्थी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के आपदा काल में भी प्रदेश सरकार ने समय से 16 लाख राज्य कर्मचारियों को वेतन तथा 12 लाख रिटायर्ड कर्मियों को पेंशन दे दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक विजय प्राप्त करने के लिए संक्रमण की प्रत्येक चेन को तोड़ना आवश्यक है। प्रत्येक जनपद में कोविड तथा नाॅन-कोविड अस्पताल चिन्हित किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना के मरीज का उपचार केवल कोविड अस्पताल में ही किया जाए। अन्य रोगों के उपचार की व्यवस्था नाॅन-कोविड अस्पताल में की जाए। अस्पतालों की इमरजेन्सी में मरीज की स्क्रीनिंग की जाए।

अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री कहा है कि सावधानी एवं सतर्कता से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। मेडिकल संक्रमण को रोकने के लिए अस्पतालों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, ग्लव्स तथा सेनेटाइजर सहित सुरक्षा के सभी आवश्यक मानक अपनाये जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जनरल ओपीडी अभी संचालित न की जाए। इससे मेडिकल इन्फेक्शन को रोकने में मदद मिलेगी।

धारा 188 के तहत 35,174 लोगों पर एफआईआर दर्ज

अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 35,174 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 29,23,084 वाहनों की सघन चेकिंग में 34,279 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 14,07,12,352 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 1,97,222 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 729 लोगों के खिलाफ 571 एफआईआर दर्ज करते हुए 268 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रदेश में कोरोना के 1756 मामले एक्टिव: अमित मोहन

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 58 जनपदों में 1756 मामले एक्टिव हैं। वर्तमान में 06 जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 656 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। अब तक प्रदेश के 64 जिलों से 2,455 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि कल 331 पूल टेस्ट के माध्यम से 1649 सैम्पल टेस्ट किये गये, जिनमें 23 पूल पाॅजिटिव पाये गये। 1841 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है तथा 11,769 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।  उन्होंने सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या हेल्पलाइन नं0-18001805145 पर सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आज से बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है।

First Published on: May 3, 2020 8:51 AM
Exit mobile version