मध्म प्रदेश में 15 जून तक बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन : शिवराज

चौहान ने प्रदेश के दस जिलों के छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए कहा, ‘‘प्रदेश में स्कूल 13 जून के बाद फिर से खुलेंगे, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय कुछ दिन बाद किया जायेगा क्योंकि हम प्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने जा रहे हैं।’’

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाया जायेगा।

चौहान ने प्रदेश के दस जिलों के छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करते हुए कहा, ‘‘प्रदेश में स्कूल 13 जून के बाद फिर से खुलेंगे, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय कुछ दिन बाद किया जायेगा क्योंकि हम प्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ाने जा रहे हैं।’’ 

चौहान ने कहा कि क्योंकि हमें कोरोना वायरस से भी निपटना है। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानियों के बारे में भी बताया तथा इन पर अमल करने की आवश्यकता भी बताई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 66.27 लाख छात्रों के खातों में कुल 145.92 करोड़ रुपये जमा कराये हैं। सरकार द्वारा छात्रों को यह पैसा मध्याह्न भोजन के बदले में दिया गया है। फिलहाल स्कूल बंद होने से यह भोजन छात्रों को नहीं दिया जा रहा है।

First Published on: May 31, 2020 11:01 AM
Exit mobile version