पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारी को मिला कोरोना वॉरियर पुरस्कार, रोडवेज के सभी बस अड्डों पर स्थापित होगी हेल्प डेस्क

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत श्रवण कुमार को लॉकडाउन के दौरान पूरे दिन ईमानदारी और मेहनत के साथ ड्यूटी करने एवं कोरोना से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए डीआरएम ने कोरोना वॉरियर ऑफ द डे पुरस्कार से सम्मानित किया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत श्रवण कुमार को लॉकडाउन के दौरान पूरे दिन ईमानदारी और मेहनत के साथ ड्यूटी करने एवं कोरोना से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए डीआरएम ने कोरोना वॉरियर ऑफ द डे पुरस्कार से सम्मानित किया है।
कोरोना वारियर्स को मिलेगा सम्मान 
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने शनिवार को बताया कि लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क विभाग में कार्यरत श्रवण कुमार ने लॉकडाउन में पूर्वोत्तर रेलवे के सामाजिक और विभागीय कार्यों के साथ कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रचार-प्रसार करने में अहम भूमिका निभायी है। वह कोरोना से बचाव के मानकों को अपनाते हुए लॉकडाउन में पूरे दिन मेहनत एवं ईमनदारी से कार्य कर रहे हैं।
इसलिए पूर्वोत्तर रेलवे की लखनऊ मंडल की डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने उन्हे कोरोना वॉरियर ऑफ द डे पुरस्कार से सम्मानित किया है। यहां बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल प्रशासन लॉकडाउन में कम समय में अधिक कार्य करने वाले और कोरोना के फैलाव को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाले रेल कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर पुरस्कार से सम्मानित कर रहा है। ताकि लॉकडाउन में रेल कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा बना रहे।

बस अड्डे पर स्थापित होंगे हेल्प डेस्क 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम  लॉकडाउन खत्म होने पर यात्रियों की मदद के लिए सूबे के हर बस अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से यात्रियों के लिए बसों का संचालन बन्द है।

परिवहन निगम मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश के सभी बस अड्डों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित करने की तैयारी चल रही है। इस हेल्प डेस्क के जरिए यात्रियों की मदद की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बस और बस अड्डे को सेनेटाइज किया जायेगा। इसमें कोई चूक न हो, इसलिए इसकी निगरानी मोबाइल एप के जरिए की जाएगी।
लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद बदल जाएगी सार्वजनिक परिवहन की तस्वीर 
अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सार्वजनिक परिवहन की तस्वीर बदली नजर आयेगी। इसके लिए परिवहन निगम में तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद रोडवेज बसों के संचालन में अभी कई चुनौतियां हैं। इसमें सबसे पहले चुनौती शारीरिक दूरी के मानक को अपनाते हुए बसों में सिर्फ 30 प्रतिशत यात्री बैठाये जाने को है। इसके अलावा संक्रमण से बचने के लिए बहुत कम यात्री बसों में यात्रा करने की कोशिश करेंगे। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने पर बसों का संचालन शुरू होने पर लोड फैक्टर देखकर मार्गों पर बसें चलायी जायेंगी। जिन मार्गों पर अधिक यात्री होंगे, वहां अधिक बसें और जिन मार्गों पर कम यात्री होंगे, वहां कम बसें संचालित की जायेंगी।

First Published on: May 3, 2020 9:03 AM
Exit mobile version