ACB ने मादक पदार्थ मामले में दाऊद के सहयोगी और करीम लाला के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया

माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम और करीम लाला।

मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के एक साथी गैंगस्टर परवेज खान उर्फ चिंकू पठान को मादक पदार्थ तस्करी मामले में पड़ोसी नवी मुंबई से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास से कुछ मादक पदार्थ भी बरामद किये गये हैं।

खान उस माफिया डॉन करीम लाला का रिश्तेदार है जो साठ से अस्सी की शुरूआत तक दो दशक से भी अधिक समय तक सक्रिय रहा था।

उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर एनसीबी के कर्मियों ने परवेज खान को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों की आपूर्ति करने वाले खान के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुछ मामले लंबित है।

First Published on: January 20, 2021 7:09 PM
Exit mobile version