रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को ACB ने किया गिरफ्तार

भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक मामले से ननम हटाने की एवज में रिश्वत लेते पुलिस उप निरीक्षक को बुधवार को 8000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि नोखा बीकानेर पुलिस थाने में तैनात उप निरीक्षक हनुमानराम को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

पीड़ित ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके परिवार के खिलाफ दर्ज एक मामले में उसकी मां व बहन का नाम हटाने की एवज में आरोपी सब इंस्पेक्टर रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की टीम ने बुधवार को उप निरीक्षक हनुमानराम को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।



Related