बलिया: मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

naagrik news naagrik news
क्राइम Updated On :

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुंडेरा गांव में सोमवार शाम एक मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई जबकि उसके पिता व भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव बना हुआ है। ऐतिहात के तौर पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि मुंडेरा गांव में सोमवार शाम अजीत राम व उसके पिता जानू राम अपने पड़ोसी को शराब के नशे में अपशब्द कह रहे थे। नंद कुमार, उसके पिता अमर नाथ व भतीजे पंकज ने अपशब्द देने का कारण पूछा तो अजीत राम व उसके पिता जानू राम ने चाकू से हमला कर दिया। गांव निवासी अजीत राम एक हाथ से दिव्यांग है।

नंदकुमार ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तो अजीत घर में जाकर चाकू ले आया तथा हमला कर दिया। एक-एक कर बीच-बचाव करने पहुंचे नंदकुमार के भाई 45 वर्षीय अमरनाथ व भतीजा 20 वर्षीय पंकज को भी अजीत ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्रनाथ ने बताया कि इस घटना में नंद कुमार की मौत हो गई तथा उसके पिता अमर नाथ व भतीजा पंकज गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक की पत्नी किरन देवी की शिकायत पर अजीत राम व उसके पिता जानू राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान में जुट गई है।