गुरुग्राम। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुड़गांव के सोहना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने अपने भाई के साथ जा रही एक युवती के गले से सोने कि चेन छीन ली। भाई ने अपनी बहन को वहीं उतारकर बदमाशों के पीछे लग गया और उन्हें दबोच लिया। युवक की बहादुरी को देखकर अब पुलिस कमिश्नर केके राव उसे सम्मानित करेंगे।
बदमाशों का पीछा कर युवक उनसे भिड़ गया जिसके बाद बदमाशों ने युवक पर गोली भी चलायी लेकिन वह बाल-बाल बच गया। लोगों की मदद से दोनों बदमाशों में से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया है। वहीं दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया।
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि आम जनता इसी प्रकार से बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों से निडर रहे तो इन्हें काबू किया जा सकता है। यदि इस प्रकार की वारदात होने पर लोग अपराधियों का पीछा करने में असमर्थ होते है तो वे जितनी जल्दी हो सके इसकी सूचना पुलिस को किसी भी माध्यम से दे, ताकि आरोपियों को जल्दी ही काबू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वारदात होने के बाद पीड़ित व्यक्ति का साथ लोग अवश्य दे ताकि अपराधी अपने मनसूबों में कामयाब ना हो सके और पकड़े जाए। पुलिस आयुक्त युवक की बहादुरी देखकर उनसे मिलने की ईच्छा जाहिर की है तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए 5 हजार रुपयों का नगद ईनाम व प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देने की भी घोषणा की है।
महाराजपुर की ढाणी दीपक मंगलवार की शाम स्कूटी से अपनी बहन के साथ सोहना से घर का सामान खरीकर वापिस अपने घर जा रहा था। जब ये नजदीक एस.डी.एम. ऑफिस, सोहना के नजदीक पहुंचे तो बाइक सवार दो युवको ने इसकी बहन के गले से सोने की चेन झपट ली और भाग गए।
युवक भी अपनी बहन को वही पर उतार दिया व स्कूटी से उन मोटरसाईकिल सवारों का पीछा किया तो बदमाशों ने इसे पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की। दीपक ने बाइक पर पीछे बैठे युवक की शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे गिरा दिया। एक बदमाश ने पिस्तौल से फायर भी किया लेकिन दीपक बच गया।
तभी काफी लोग वहां पर आ गए और उसको काबू कर लिया तथा उसके हाथ से कट्टा छीन लिया। उसकी जेब से इसकी बहन की छीनी हुई सोने की चेन भी निकाल ली। इसी दौरान उसका दूसरा साथी बाइक लेकर वहां से भाग गया। इसने फिर पुलिस को सूचित कर दिया और पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर आ गई और काबू किए हुए आरोपी, छीनी गई सोने (गोल्ड) की चेन तथा हथियार (देशी कट्टा) पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि आम जनता इसी प्रकार से बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों से निडर रहे तो इन्हें काबू किया जा सकता है। यदि इस प्रकार की वारदात होने पर लोग अपराधियों का पीछा करने में असमर्थ होते है तो वे जितनी जल्दी हो सके इसकी सूचना पुलिस को किसी भी माध्यम से दे, ताकि आरोपियों को जल्दी ही काबू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वारदात होने के बाद पीड़ित व्यक्ति का साथ लोग अवश्य दे ताकि अपराधी अपने मनसूबों में कामयाब ना हो सके और पकड़े जाए। पुलिस आयुक्त युवक की बहादुरी देखकर उनसे मिलने की ईच्छा जाहिर की है तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए 5 हजार रुपयों का नगद ईनाम व प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देने की भी घोषणा की है।
महाराजपुर की ढाणी दीपक मंगलवार की शाम स्कूटी से अपनी बहन के साथ सोहना से घर का सामान खरीकर वापिस अपने घर जा रहा था। जब ये नजदीक एस.डी.एम. ऑफिस, सोहना के नजदीक पहुंचे तो बाइक सवार दो युवको ने इसकी बहन के गले से सोने की चेन झपट ली और भाग गए।
युवक भी अपनी बहन को वही पर उतार दिया व स्कूटी से उन मोटरसाईकिल सवारों का पीछा किया तो बदमाशों ने इसे पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की। दीपक ने बाइक पर पीछे बैठे युवक की शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे गिरा दिया। एक बदमाश ने पिस्तौल से फायर भी किया लेकिन दीपक बच गया।
युवक भी अपनी बहन को वही पर उतार दिया व स्कूटी से उन मोटरसाईकिल सवारों का पीछा किया तो बदमाशों ने इसे पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की। दीपक ने बाइक पर पीछे बैठे युवक की शर्ट का कॉलर पकड़कर उसे गिरा दिया। एक बदमाश ने पिस्तौल से फायर भी किया लेकिन दीपक बच गया।
तभी काफी लोग वहां पर आ गए और उसको काबू कर लिया तथा उसके हाथ से कट्टा छीन लिया। उसकी जेब से इसकी बहन की छीनी हुई सोने की चेन भी निकाल ली। इसी दौरान उसका दूसरा साथी बाइक लेकर वहां से भाग गया। इसने फिर पुलिस को सूचित कर दिया और पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर आ गई और काबू किए हुए आरोपी, छीनी गई सोने (गोल्ड) की चेन तथा हथियार (देशी कट्टा) पुलिस को सौंप दिया।