मेरठ में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

थाना दौरला पुलिस के अनुसार क्षेत्र के मवीमीरा गांव निवासी शाहनवाज जली कोठी में बैंडबाजे वालों की वर्दी बनाने का काम करता था। सोमवार रात शाहनवाज बाइक से मेरठ से अपने घर लौट रहा था तभी आईएचएम के सामने बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिसमें शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि शाहनवाज के शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी मिली एवं सीने में गोली लगी है, पुलिस सभी बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार घटना की वजह जानने के लिए मृतक के परिजनों से जानकारी ली जा रही, यह पता लगाया जा रहा है कि शाहनवाज की किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी।

First Published on: February 9, 2021 3:18 PM
Exit mobile version