टोंक में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख की लूट

भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बैंक के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और उसका बैग लूट लिया जिसमें 30 लाख रुपये थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

SHO अजय कुमार ने बताया कि निवाई के झिलाय रोड स्थित निजी बैंक के बाहर आढ़ती सत्यनारायण खंडेलवाल पर बाइक सवार तीन बदमाश ने गोलीबारी कर दी और उनका 30 लाख रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि घायल व्यापारी को उपचार के लिये जयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं और सभी जगहों पर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं।