प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले की कुंडा कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में यहां एक गांव के प्रधान सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार को बताया कि इरशाद खां उर्फ बबलू (45) सऊदी अरब में रहता था और यहां अघिया गांव में उसकी पत्नी शाहिदा और उसकी दो बेटियां रहती हैं।
उन्होंने बताया कि गत एक माह से इरशाद का शाहिदा से विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘जब वह घर आया तो उसकी पत्नी ने उसे घर में घुसने नहीं दिया, जिसके कारण वह बाहर रहने लगा।’’
आर्य ने बताया कि ऐसा आरोप है कि वह रविवार शाम जब घर में कुछ सामान रखने आया, तो गांव प्रधान उस्मान खां, मोहम्मद मतीन खां, अमीन खां, नोमान खां, सलमान खां एवं सुल्तान खां समेत कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि इरशाद को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया, लेकिन वहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी।
आर्य ने बताया कि शव का प्रयागराज में अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर प्रधान उस्मान सहित आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।