लव जिहाद की ‘किताब’ के जरिए लोगों को भड़काता था छांगुर बाबा, 4 और करीबियों का हुआ खुलासा

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
क्राइम Updated On :

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण को लेकर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba Case) का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। छांगुर बाबा को लेकर हर रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं। छांगुर बाबा ने लव जिहाद के लिए शिजर ए तैयबा नामक किताब छपवाई थी। एटीएस किताब में लिखे शब्दों की बातों की छानबीन कर रही है। छांगुर बाबा यही किताब के जरिए लोगों को लव जिहाद के लिए उकसाता था। जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा किताब के जरिए मुस्लिम युवकों और हिंदू युवकों को बरगलाता था। छांगुर बाबा को लेकर आज एटीएस खुलासा कर सकती है। बलरामपुर में धर्मांतरण के कई राज छांगुर बाबा खोलेगा। एटीएस टीम के देर रात छांगुर बाबा के साथ बलरामपुर पहुंचने की सूचना है।

वहीं छांगुर बाबा के करीबियों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अवैध धर्मांतरण और फंडिंग केस में ईडी की जांच तेज हो गई है। छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा के सात बैंक खातों की जानकारी ईडी को मिल गई है। हालांकि डेढ़ दर्जन अन्य खातों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ईडी ने बलरामपुर समेत आसपास के जिलों में छांगुर और उनके सहयोगियों के नाम खरीदी गई संपत्तियों का ब्योरा उप निबंधक कार्यालयों से मांगा है।

एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। बलरामपुर से गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के चार करीबी पूर्वांचल के कई जिलों में अवैध धर्मांतरण कराते थे। इन चारों के खिलाफ पहले ही आजमगढ़ के देवगांव थाने में 25 मई 2023 को मुकदमा दर्ज हो चुका है। एफआईआर में कुल 18 लोग नामजद हैं, जिनमें छांगुर के करीबी बलरामपुर निवासी मोहम्मद सबरोज, रशीद, शहाबुद्दीन और गोंडा निवासी रमजान शामिल हैं।

एटीएस थाने में दर्ज नई एफआईआर में भी इन चारों को नामजद किया गया है। मामले में आजमगढ़, मऊ, गोंडा और जौनपुर के कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं। जिसमे जमगढ़ निवासी अवधेश सरोज उर्फ वकील, ऊषा देवी, पन्ना लाल गुप्ता, सिकंदर, हसीना, कुंदन बेनवंशी, आकाश सरोज मऊ निवासी मोहम्मद जावेद, परवेज आलम, इरफान अहमद, साबिर अली, जावेद अहमद और जौनपुर निवासी फैयाज को भी नामजद किया गया था।



Related