CRIME IN UP : हत्या-आत्महत्या, दुष्कर्म एवं महिला-पुरुष की लाश…

मेरठ में एक महिला और एक पुरूष का शव मिला
मेरठ जनपद के भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव में एक महिला और एक पुरूष का शव शनिवार सुबह गांव के एक खाली पड़े भूखंड में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान 32 बोर की मैगजीन बरामद की है।

इलाके के थाना प्रभारी नीरज मलिक ने हत्या की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। दोनों ने पहले सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की, फिर युवक ने पहले महिला को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली।’’

पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम गुलशन और गुड्डू हैं जो भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि महिला के सीने में जबकि युवक के सिर में गोली लगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में अभी तक मृतकों के परिवारों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

नोएडा में एक व्यक्ति की पड़ोसी ने की हत्या

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने शराब पीते समय हुए विवाद मे ईंट से हमला करके हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में रहने वाले मनवीर (42 वर्ष) पुत्र खजानी राम को उसके पड़ोस में रहने वाले मुकेश उर्फ लंबू नामक व्यक्ति ने बीती रात को ईट से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया था। अधिक रक्तस्राव होने की वजह से उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस बाबत मृतक के भाई ने थाना फेज- 3 में मुकेश उर्फ लंबू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है। उसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

गौतम बुद्ध नगर में एक महिला समेत तीन ने की आत्महत्या

जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के चरणी बिहार के रहने वाले 35 वर्षीय हरीश ने शनिवार दोपहर को घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि हरीश के इस कदम के पीछे वजह संभवत: पारिवारिक विवाद है हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली पूनम पत्नी सोनू ने शनिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में थाना फेस-3 क्षेत्र के बसई गांव में रहने वाले राजीव कुमार (18 वर्ष) ने शुक्रवार की रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि राजीव मूल रूप से जनपद हरदोई का रहने वाला था और वह सेक्टर 122 स्थित एक कंपनी में काम करता था। मीडिया प्रभारी ने बताया कि वह चार दिन पहले ही अपने गांव से लौटा था।

किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज

बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया।

बरेली जिले के आंवला थाना के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आकाश (19), शैलेंद्र सिंह (18), ऋषभ (20) और सुरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और पॉक्सोर कानून की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब एक माह पहले एक किशोरी से तीन युवकों ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया था और इसके बाद युवक ब्लैकमेल कर किशोरी का शोषण करते रहे। किशोरी ने मदद के लिए अपने संबंधी सुरेंद्र को तीन युवकों द्वारा किये जा रहे दुष्कर्म की बात बताई तो उसने भी किशोरी को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया।

बीती दो अप्रैल को किशोरी ने आत्महत्या की कोशिश की। पीड़िता के भाई की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ जिले के थाना आंवला में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया।

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

पशुओं को खेतों में चराने गये दो बच्चों की यहां नेहरू नगर में तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कस्बा शाही स्थित मोहल्ला ठाकुरद्वारा के रहने वाले सुशील (10), दीक्षा (8) और आरती शुक्रवार दोपहर पशुओं को तालाब से बाहर निकालने के लिए गहरे पानी में उतर गए। आरती तालाब से बाहर निकलने में कामयाब रही, लेकिन सुशील और दीक्षा डूब गए।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद लोगों ने सुशील और दीक्षा को तालाब से बाहर निकाला, जिसके बाद दोनों बच्चों को अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

First Published on: April 10, 2021 3:32 PM
Exit mobile version