मेरठ। यूपी के मेरठ शहर में लूट की साजिश रचते तीन बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गये और लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देहली गेट थाना क्षेत्र के छतरी वाले पीर के पास सात फरवरी को बदमाशों ने हाजी फैज सहरे वाले की दुकान में लूटपाट की थी।
बदमाशों ने व्यापारी को मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना के संबंध में थाना देहली गेट पुलिस को जांच का निर्देश दिया गया था। मंगलवार देर रात को ये तीनों बदमाश घंटाघर स्थित टाउन हॉल में बैठकर फिर से लूटपाट की साजिश रच रहे थे।
सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। पुलिस को मौके पर देख बदमाशों ने उन पर गोली चलाई। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
गोलीबारी में शाहपुर कोतवाली का रहने वाला सलमान, बटवाड़ा लाल कोतवाली का निवासी अमन और शाहपुर गेट कोतवाली निवासी मूसा घायल हो गया। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में लूट की कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।