
देवरिया। त्योहारी सीजन में अपराधी भी बेहद सक्रिय हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हत्या कर 5.40 लाख लूटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद एसपी डा. श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्यपाल समेत अन्य अधिकारी ने घटनास्थल पहुंच गए।
बताया जाता है कि जिगनी बाग गांव निवासी सर्वेश्वर बखरा में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। सुबह दस बजे वह गौरीबाजार एसबीआइ पहुंचे और वहां से उन्होंने पांच लाख 40 हजार रुपए निकाले और बैग में रुपया रख कर ग्राहक सेवा केंद्र के लिए चल दिए।
विशुनपुरा के समीप बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके गले में गोली मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए और बाइक सवार बदमाश हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
एसपी डा. श्रीपति मिश्र जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद एसपी घटनास्थल पर भी पहुंच कर जांच किए। एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश बैंक से ही सर्वेश्वर का पीछा कर रहे थे।