कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक व किशोरी का शव

भाषा भाषा
क्राइम Updated On :

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे की नई बस्ती में शुक्रवार देर शाम एक प्रेमी जोड़े का शव उनके किराये के कमरे में फांसी के फंदे में लटकता मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सीओ राठ अखिलेश राजन ने बताया, हमीरपुर रोड स्थित नई बस्ती में एक युवक और 17 वर्षीय एक किशोरी का शव खपरैलदार किराए के कमरे में छप्पर में लगी लकड़ी में रस्सी के सहारे एक ही फंदे पर लटके बरामद हुए हैं।

युवक की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र के रहने वाले कामता नामदेव (22) के रूप में हुई है जबकि किशोरी महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

राजन ने बताया, युवक यहां अपने बड़े भाई के साथ रिक्शा चलाया करता था और उसने भाई से अलग रहने के लिए बृहस्पतिवार को ही नई बस्ती में हरजू प्रसाद का खपरैल कमरा किराया पर लिया था।

सीओ ने बताया कि जब दिनभर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक हरजू ने खिड़की से झांककर दोनों का शव फांसी के फंदे पर लटके देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।