चंडीगढ़। पंजाब के बठिंडा जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की कथित रूप से हत्या के बाद खुद भी जान दे दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बठिंडा के पुलिस उपाधीक्षक जसबीर सिंह ने कहा कि हमीरगढ़ के निवासी बेअंत सिंह की पत्नी की दो महीने पहले कैंसर के चलते मौत हो गई थी, जिसे लेकर वह निराश था। वह मोटर चालित रिक्शा से सामान की ढुलाई कर आजीविका कमाता था।
पुलिस के अनुसार पहले उसने अपने तीन बच्चों प्रभजोत सिंह (7), अर्शदीप कौर (3) और खुशी (1) की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि दो छोटे बच्चों के शव वहां खड़े एक पलंग से लटके मिले जबकि प्रभजोत का शव पंखे से लटका था। पुलिस ने कहा कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।