गुमला में शराबियों ने बुजुर्ग दंपति की पीट-पीटकर हत्या की

गुमला। झारखंड के गुमला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सतपारा घट्ठा गांव के समीप रविवार देर शाम कथित शराबियों ने एक वृद्ध दंपति सैनी गोप 70 वर्ष व फुलो देवी 65 वर्ष की पीट-पीट कर नृशंस हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने बताया, गांव के समीप ही लोग शराब पी रहे थे,इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई। इसी विवाद के चलते नशे में धुत लोगों ने वृद्ध दंपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

First Published on: November 16, 2020 11:41 AM
Exit mobile version