
हरियाणा के हिसार जिले के चौधरीवास गांव के पास एसटीएफ रोहतक की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सोनीपत के खेवड़ा निवासी 31 साल के यश को गोली लग गई, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल हालत में बदमाश को नागरिक अस्पताल हिसार लाया गया है। यश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।
आरोपी 5 जनवरी को भिवानी के गांव खरक कलां में दो भाइयों को गोली मारने और फिरौती मांगने के बाद से फरार थे। जानकारी के अनुसार, रोहतक एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। टीम को सूचना मिली कि बदमाश चौधरीवास गांव के पास हैं। टीम मौके पर पहुंची तो राजस्थान की तरफ से गाड़ी में तीन बदमाश आ रहे थे। इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी करके गाड़ी रुकवाई। वहीं गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस बीच क्रॉस फायरिंग में अपराधी यश को गोली लगी, जबकि दो बदमाश भाग गए। वहीं इस घटना के बाद घायल अपराधी को इलाज के अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि फायरिंग में एसटीएफ टीम इंचार्ज नरेश बाल-बाल बचे हैं। जबकि, एसआई नरेश के पेट में गोली लगी है, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से जान बच गई है।
वहीं पंजाब के मुक्तसर साहिब के लुबानियावाली गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ठेकेदार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। दावा किया जा रहा है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है। वहीं लुबानियावाली के पास पुलिस ने फिरौती की रकम देने के बहाने बदमाशों को बुलाया था।
वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोली चला दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान सुखमंदर सिंह के रूप में हुई है। जबकि अन्य दो की पहचान लखवीर सिंह और सरवन सिंह के रूप में हुई है।