फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

भास्कर न्यूज ऑनलाइन भास्कर न्यूज ऑनलाइन
क्राइम Updated On :

नोएडा। पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कुछ साथी फरार हैं। ये लोग सेक्टर-62 स्थित एक बिल्डिंग में कॉल सेंटर चला रहे थे।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर सेक्टर-62 स्थित आइथम बिल्डिंग में छापा मारा। वहां से पुलिस ने शक्ति सिंह तथा अंकित नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, 22 मोबाइल फोन, नगदी तथा फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं।

उन्होंने बताया कि फाइल आदि के नाम पर ये लोग, लोगों से मोटी रकम ले लेते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ों लोगों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Related