नशे की हालत में चार बच्चों की हत्या के बाद पिता ने लगा ली फांसी

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

थानाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि डूंगलापानी गांव में बाबू ने कथित तौर पर अपने चार बच्चों राकेश, भागिया, विक्रम और गणेश की गला दबाकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

चारों बच्चों की उम्र दो साल से आठ साल के बीच है और बच्चों के गले में रस्सी के निशान पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बाबू को शराब की लत थी और संभवतया उसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है।

First Published on: February 10, 2021 3:42 PM
Exit mobile version